हरिद्वार। उपनगरी कनखल के कारोबारी तोष कुमार जैन के घर में घुसकर हथियार बंद बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी देने के मामले में कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि उत्तरी हरिद्वार की बेशकीमती जमीन को कब्जाने के लिए आरोपी यूपी के बदमाशों की मदद ले रहे हैं। जबकि कारोबारी की ओर से सौदा पहले ही निरस्त कर दिया गया था। बावजूद इसके आरोपी लगातार जमीन अपने नाम करने का दवाब बना रहे हैं।
कांग्रेसी नेता स्व. पारस कुमार जैन के पुत्र तोष कुमार जैन ने रविवार को प्रेसवार्ता कर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कनखल थाने में शिकायत देकर बताया था कि उनकी भूपतवाला स्थित जमीन का सौदा सुभाष गुप्ता निवासी बेहट लोनी व उनके जानकार यशपाल तोमर निवासी बागपत से वर्ष 2018 में हुआ था। 80 लाख रुपये उनको दिए गए थे। बीच में सौदा शेष रकम न दे पाने के कारण निरस्त हो गया था। बयाने के तौर पर ली गयी रकम को तोष कुमार जैन ने वापस कर दिया था। बावजूद इसके शनिवार को कारोबारी के कनखल स्थित तोष जैने के घर में यशपाल कुछ बदमाश लेकर आया और जमीन उनके नाम न करने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने के बाद कनखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


कारोबारी तोष जैन को धमकी देने के मामले में मुकद्मा दर्ज


