नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख की ठगी, युवती सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। नौकरी लगवाने के नाम पर छह से अधिक लोगों से करीब चौंतीस लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए लोगों ने एक सिपाही के परिचित होने के नाते विश्वास किया था। अब सिपाही ने युवती समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।


मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर निवासी नितिन कुमार ने कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है। उसके दोस्त अमित सैनी के माध्यम से वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात विनय सैनी निवासी इस्माइलपुर, सुल्तानपुर, लक्सर से हुई थी। विनय सैनी से उसका लेन-देन चलता था। विनय सैनी के साथ में विनीका सैनी भी अक्सर रहती थी। विनय ने बताया था कि विनीका सैनी उसकी मंगेतर है और रुड़की में उसका प्लेसमेंट सेंटर है। वह बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का कार्य करती है। इनका विश्वास होने पर नितिन ने अपने परिचित और रिश्तेदारों की नौकरी लगवाने के लिए इनसे मिलवाया।

नौकरी के नाम पर संजय शर्मा व हिमांशु शर्मा उर्फ सागर निवासी 85 इंदिरा गांधी मार्ग निरंजनपुर देहरादून से पांच लाख रुपये, संदीप कुमार से 8.46 लाख रुपये, पारुल निवासी राजीव नगर डोईवाला देहरादून से नौ लाख रुपये, नंदनी शर्मा से नौ लाख रुपये, प्रदीप कुमार निवासी मनोहरा तीतरों सहारनपुर उत्तर प्रदेश से दो लाख रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर रकम ली। आरोप है कि इन्होंने इन लोगों को आइआइटी रुड़की में बुलवाया और इनका इंटरव्यू लिया। इन्हें ज्वाइनिंग लेटर भी दिए गए। बाद में इनके फर्जी होंने का पता चला। जब रकम वापस करने के लिए कहा तो आनाकानी करने लगे। पुलिस ने नितिन की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *