विनोद धीमान
हरिद्वार। निवेश पर 15 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर तीन युवकों ने एक व्यक्ति से आठ लाख 73 हजार रुपये की ठगी कर ली। रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़त ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
डौसनी निवासी रवि कुमार पुत्र वीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी मुलाकात दोस्त ओम सिंह पुत्र महाबीर निवासी ब्रह्मपुरी, रावली महदूद (सिडकुल हरिद्वार) के माध्यम से शक्ति सिंह पुत्र राजकुमार से हुई थी। ओम सिंह ने शक्ति सिंह को अपना सगा साला बताते हुए कहा कि वह एक ट्रेडिंग कंपनी चलाता है, जिसमें निवेश करने पर 15 प्रतिशत तक मुनाफा मिलेगा।
ओम सिंह की बातों पर भरोसा कर रवि कुमार ने अपने एचडीएफसी बैंक खाते और फोन पे से कई किश्तों में शक्ति सिंह के खाते में रुपये भेजे। रवि के साथी सुंदर कुमार निवासी दाबकी कला और संजय यादव निवासी शिवालिक नगर, रानीपुर ने भी आरोपियों के बताए खातों में धनराशि जमा कराई। कुल मिलाकर ऑनलाइन, चेक और नकद माध्यमों से करीब आठ लाख 73 हजार रुपये आरोपियों को दिए गए।
पीडि़त के अनुसार, जब उसने रकम वापस मांगी तो शक्ति सिंह, मंजीत गौड़ और ओम सिंह ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। कई बार समझाने के बावजूद आरोपियों ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया। रवि कुमार ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।