हरिद्वार। अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखे जाने पर पति के विरोध करने पर पत्नी ने अपने प्रेमी और परिजनों के साथ उसे बंधक बनाकर पिटाई कर दी। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।
कालिया थाना पुलिस को एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि वह पास के ही गांव में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता है। 26 मई की दोपहर जब वह मजदूरी करके अपने घर वापस आया तो उसने अपनी पत्नी को एक युवक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा। जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी ने उसे तलाक देने और प्रेमी से शादी करने की बात कही।
युवक के अनुसार जब उसने मामले की जानकारी फोन से अपने भाई को देनी चाही तो उसकी पत्नी ने फोन छीन लिया और डंडे से मारपीट शुरू कर दी।
आरोप कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रस्सी से बांधकर कमरे में बिठा दिया और पत्नी ने अपने परिजनों को भी घर बुला लिया। युवक के अनुसार उसके द्वारा भाई को फोन मिलाया जा चुका था तो फोन पर शोर शराबा सुनकर भाई भी उसके घर आ गया, लेकिन उसे भी उसकी पत्नी ने प्रेमी और परिजनों के साथ पकड़ कर मारपीट कर डाली। पीड़ित के अनुसार उनकी चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने उन्हें बचाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।