हरिद्वार। आश्रम की भूमि पर अवैध कब्जे व चारदीवारी को तोड़ने,आश्रम में रह रहे परिवार से अभद्रता के आरोप में कोर्ट के आदेश पर अच्युतानंद महाराज सहित पांच नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हापुड़ के खारी कुआं निवासी सचिन कुमार वर्मा पुत्र वेदानन्द सरस्वती ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका परिवार वर्ष 2000 से हरिद्वार में रहता है। उक्त भूमि पर उसके द्वारा शारदाधाम नाम से आश्रम का निर्माण किया गया था। उक्त आश्रम के बराबर में विनोद गोस्वामी ने राजेंद्र शर्मा पुत्र हाकम सिंह एवं अच्युतानंद महाराज दृष्टि भूमानंद अस्पताल ने संयुक्त रूप से मिलकर देवभूमि डेवलपर्स के नाम से आवासीय परियोजना को प्रारंभ किया। 22 अगस्त 2022 को विनोद गोस्वामी द्वारा 9 करोड़ रुपए का भुगतान संबंधित दायर वादों के निपटाने के लिए आंशिक रूप से बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से पीड़ित सचिन कुमार वर्मा के खातों में जमा कराया गया। उसी दिन विनोद गोस्वामी ने शारदाधाम आश्रम की चारदीवारी को जेसीबी के माध्यम से अपने सहयोगी रामगोपाल शर्मा, सोमेश्वर त्यागी, रविंदर पाल सिंह, गौरव सिंह तथा अन्य चार पांच लोगों के सहयोग से तोड़ दिया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहा चल रहे तोड़फोड़ को रुकवाया।
आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद आरोपियों ने पीड़ित के खातों को फ्रीज करा दिया। आरोपी एकत्र होकर पुनःआश्रम में घुस गए। जहा उन्होंने महिलाओं से अभद्रता की व आश्रम छोड़कर चले जाने की धमकी दी। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि 22 अगस्त 2022 को देवभूमि डेवलपर्स से संबंधित व्यक्तियों ने अन्य 8-10 नकाबपोश व्यक्तियों के साथ जबरन आश्रम मेे घुसकर वहां लगे कैमरे डीवीआर तथा अन्य सामान लूटकर ले गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस अधिकारियो को दी। आरोप है कि पुलिस अधिकारियों की मदद से आरोपियों ने लेखपाल संदीप सैनी को बुलाकर अवैधानिक रूप से बिना कानूनी प्रक्रिया के विधिक रुप से पैमाइश कराकर मनमाने ढंग से एकतरफा कार्यवाही करते हुए अविधिक रूप से पटवारी द्वारा रिपोर्ट प्राप्त की गई। मौके पर पुलिस बल होने के बावजूद आरोपियों द्वारा आश्रम तथा भूमि पर बने अन्य निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की।
जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर 5 नामजद विनोद कुमार गोस्वामी पुत्र जगदीश गोस्वामी निवासी सिकरी खुर्द मोदीनगर गाजियाबाद, रामगोपाल शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा निवासी गाजियाबाद, सोमेश्वर त्यागी पुत्र रोहताश सिंह त्यागी उत्तम नगर नई दिल्ली, राजेंद्र शर्मा पुत्र हाकम सिंह निवासी भूमानिकेतन सप्त सरोवर रोड कोतवाली हरिद्वार, अच्युतानंद महाराज निवासी ट्रस्टी भूमानंद अस्पताल भूमानिकेतन सप्त रोड हरिद्वार, देवभूमि डेवलपर्स व अन्य साथियो के खिलाफ ज्वालापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।