कनखल थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर आगे गाड़ी लगाकर ट्रक को रोकने के बाद चालक और उसके साथियों पर हमला कर दिया गया। ट्रक में भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी भाग गए। पुलिस ने अजीतपुर के ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप सहित 13 आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी, बलवा सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस के अनुसार, सुरजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर ने शिकायत देकर बताया कि 22 अगस्त को वह अपने साथियों के साथ देहरादून से ट्रक में आरसीसी के पाइप लेकर लक्सर जा रहा था। नूरपुर पंजनहेड़ी में पहुंचते ही अचानक एक गाड़ी ट्रक के आगे आकर रुकी। इसके बाद दो गाड़ियों से 10-12 युवक लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। आरोप है कि अजीतपुर के ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक की चाबी छीन ली और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे सुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह को गंभीर चोटें आई। जबकि अन्य साथियों को भी चोट लगी।
आरोप है कि ट्रक में भी तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने पर जगजीतपुर चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब आरोपी भाग निकले। पुलिस ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भिजवाया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रखर कश्यप ग्राम प्रधान सहित 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संबंधित धाराओं में दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।