दो कारों की आमने-सामने की भिडंत, पुलिया तोड़कर नाले में गिरीं कार

विनोद धीमान
हरिद्वार।
लक्सर-बालावाली मुख्य मार्ग पर अकोढ़ा कला गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही दो कारें आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाडि़यां सड़क किनारे बनी पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरीं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।

सनरूफ तोड़कर निकाला गया चालक
चश्मदीदों के अनुसार एक कार लक्सर से अमरोहा उत्तर प्रदेश जा रही थी, जबकि दूसरी रायसी से लक्सर की ओर आ रही थी। जैसे ही दोनों कारें अकोढ़ा कला गांव के समीप बनी पुलिया पर पहुंचीं, आमने-सामने वाहन यूके 06बीए 6600 कार चालक राजीव कुमार व आरजे 60सीई-4576 कार चालक कपिल देव मीणा की आमने सामने टक्कर हो गयी। तेज रफ्तार की वजह से दोनों वाहन नाले में जा गिरे। गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक कार चालक को उसकी गाड़ी के सनरूफ को तोड़कर बाहर निकाला गया, जबकि दूसरी कार में सवार लोग खुद ही सुरक्षित बाहर निकल आए।

पुलिस व अग्निशमन दल ने निकाली गाडि़यां
हादसे की सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से दोनों कारों को नाले से बाहर निकाला गया। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में राहगीर और ग्रामीण एकत्र हो गए।

तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में दोनों कारों के तीन सवारों को हल्की चोटें आईं। घायलों को लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायलों के नाम पते कपिल देव मीणा पुत्र सवनारायण मीणा निवासी राजस्थान हाल पता रुडक़ी, राजीव कुमार पुत्र जय किशन रुद्रपुर उधमसिंह नगर व अनिता पत्नी जय किशन रुद्रपुर उधमसिंह नगर बताए गए हैं।

तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे। पुलिया पर बने संकरे रास्ते पर रफ्तार पर काबू न पा पाने के कारण टक्कर हुई। गनीमत यह रही कि हादसा दिन के समय हुआ और राहगीरों ने तत्काल मदद कर दी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।


लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला वालों ने बताया कि लक्सर बालावली रोड पर दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई है जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं जिनको मामूली चोटे आई हैं इलाज के बाद उनका घर भेज दिया गया है गाडि़यों को क्रेन की मदद से बाहर निकला गया है मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *