हरिद्वार। पं. दीनदयाल पार्किग में खड़ी कारों को चोरी कर ले जाने के आरोपित को पुलिस ने हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई कारों को भी बरामद करते हुए आरोपितों का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पं. दीनदयाल पार्किग से एक कार 11 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसके संबंध में कार स्वामी रमन लाल निवासी दक्षिण पुरी नई दिल्ली ने 13 अगस्त को पुलिस में तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। वहीं 21 अगस्त को ग्राम लुहारी बागपत निवासी जयवीर की कार को पतंद्वीप पार्किग से चोरी कर लिया गया था। एक के बाद एक हुई दो कार चोरी की घटनाओं को देखते हुए वाहनों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई, जिनकी मॉनिटरिंग खुद एसएसपी हरिद्वार द्वारा की गई।
गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के बाद मिले सुराग पर फोकस करते हुए आरोपित संदीप उम्र 24 वर्ष पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम बनमन्दोरी थाना भट्टुकलां फतेहाबाद जिला हरियाणा को कैथल हरियाणा से धर दबोचा। अभियुक्त की निशांदेही पर कबाडी बाजार कैथल से दोनों चोरी गए वाहनों को बरामद किया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।