हरिद्वार चीला बैराज मार्ग पर बीन नदी के बहाव में आधी रात को एक कार फंस जाने से उसमें सवार तीन युवकों की जान हलक में अटक गई। दूर तक मदद ना मिलते देख चालक ने कंट्रोल रूम सूचना देकर मदद की गुहार लगाई।
सूचना पर आधी रात को एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला। गनीमत रही कि पानी के बहाव में कार पलटी नहीं। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। कार सवार युवकों को भी सकुशल अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 12:45 बजे आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चीला बैराज मार्ग पर बीन नदी के पानी में हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही एक कार फंस गई है। कार में तीन युवक सवार हैं। सूचना मिलते ही जनपद टिहरी गढ़वाल के ढालवाला क्षेत्र में मौजूद एसडीआरएफ की टीम बचाव उपकरणों के साथ बीन नदी की ओर रवाना हो गई। आधे घंटे से भी कम समय में एसडीआरएफ की टीम बीन नदी में कार सवार युवकों की मदद के लिए पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने कार सवार युवकों को सकुशल बाहर निकाला। जिसके बाद कार को भी नदी से बाहर निकाला।
एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कार में सवार युवकों की पहचान मनीष ज़ख्मोला निवासी ऋषिकेश, विकास उनियाल और सूरत सिंह निवासी नोएडा के रूप में हुई है। तीनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं।


रात के अंधेरे में,नदी के बहाव मेे फंसी कार;एसडीआरएफ ने पहुंचकर बचाई जान


