उत्तराखंड में धरा गया यूपी का बदमाश,ड्राईवर को गोली मारकर लूटी थी कार

यूपी के बिजनौर जिले में ड्राइवर को गोली मारकर कार लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट गई कार भी बरामद कर ली है। गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस आरोपी को बिजनौर लेकर चली गई है।
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शुभदीप निवासी गाये रामपुर हीरा बंडा शाहजहांपुर बताया है। पुलिस ने मुताबिक आरोपी ने बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने कार के ड्राइवर को गोली भी मारी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
यूपी पुलिस ने तत्काल उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया और सूचना दी कि चोरी की कार के साथ एक आरोपी उत्तराखंड की तरफ भागा है। वहीं नगीना से एक टीम उत्तराखंड के लिए रवाना हुई। एसएसपी उधमसिंह नगर ने तत्काल जिले की पुलिस को अलर्ट किया और यूपी पुलिस के साथ मिलकर आरोपी की धरपकड़ में लग गई। सोमवार सुबह करीब 5 बजे यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से आरोपी को लूट की कार के साथ धर दबोचा। घायल ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि यूपी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी कार सहित चेकिंग के दौरान बगवाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बिजनौर पुलिस आरोपी को यूपी ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *