उत्तराखंड अपडेट
एक कार अनियंत्रित होकर उत्तरकाशी के बड़ेथी-बनचौरा मोटर मार्ग पर खाई में गिर गई। हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) के इंद्रा गांव निवासी रुकम सिंह का परिवार जिसमें उनकी पत्नी व दो बेटे अपनी कार से जा रहे थे। इसी बीच बड़ेथी-बनचौरा के पास उनकी का अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी। हादसे मेे पवना देवी पत्नी रुकम सिंह, (48 वर्ष) व विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, (22 वर्ष) निवासी ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुकम सिंह, (25 वर्ष) को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है।