हरिद्वार। गुरुवार की सुबह श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि 4 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। जबकि, घायलों को 108 की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया गया है।
श्यामपुर थाना क्षेत्र के चिडि़यापुर इलाके में गुरुवार सुबह देहरादून से बिजनौर की ओर जा रही एक टैक्सी कार सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार जरीना उम्र 65 वर्ष निवासी चूना भट्टी देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार में सवार महमूद, फरमान, अदनान और अरहान गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्यामपुर ने 108 की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। बाइक सवार को इस दुर्घटना में किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है।