कार खड़े ट्रक से टकराई, 11 घायल, कार चालक गंभीर

सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के 10 लोग व ड्राइवर समेत 11 लोग घायल हो गए। सुबह 6 बजे के करीब हुई इस दुर्घटना के घायलों को आनन-फानन में एम्स ऋषिकेश भेजा गया। उत्तर प्रदेश निवासी ये लोग अपने घर से दीवाली की छुट्टियां बिताकर अपने काम पर वापस लौट रहे थे। डोईवाला में कार चालक को झपकी आ गई। इसी दौरान हादसा हो गया। कार चालक की हालत गंभीर बतायी गई है। उसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया।


मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दीपावली की छुट्टी मनाकर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी सभी लोग बच्चों के साथ वापस देहरादून लौट रहे थे। जब कार डोईवाला के हरिद्वार रोड जीवनवाला के पास पहुंची तो कार की सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।


मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया। कार में सवार तीन बच्चों समेत 10 लोग सवार थे। इनमें से सात वयस्क और तीन बच्चे घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया। हादसे में शिवम 13 वर्ष पुत्र चंद्र सिंह, विद्या देवी 35 वर्ष, प्रेमवती पत्नी भगवान दास 32 वर्ष, कुंवर पुत्र रामपाल 28 वर्ष, रजनी 12 वर्ष, कुंवर सेन 28 वर्ष, जागेश्वर दयाल 30 वर्ष शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *