सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें देवप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। दुर्घटना का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। हादसा ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे परश्रीनगर के समीप हुआ।
विदित हो कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे-58 पर देवप्रयाग से 15 किमी आगे श्रीनगर की ओर मूल्यागांव के पास कार नंबर यूके 17 क्यू 3907 अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें देवप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। दुर्घटना का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे।
हादसे में दिनेश प्रसाद (56) पुत्र स्वं मुरलीधर, ग्राम शिवानन्दी गोलपीर, रुद्रप्रयाग की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि हादसे में गोविंद प्रसाद गहरोला पुत्र भगवती प्रसाद, रोशनी देवी पत्नी दिनेश, गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग ऋषिकेश से सामान लेकर श्रीनगर की ओर आ रहे थे, तभी ये हादसा घटित हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।