हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल सेक्टर-5 में बीती देर रात गैराज में खड़ी एक कार में आग लग गयी। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर में एक झोपड़ी भी आग की चपेट में आने से खाक हो गयी। दोनों स्थानों पर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर बामुश्किल काबू पाया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीएचईएल, सेक्टर-5, रामलीला ग्राउंड खोखा मार्केट में खड़ी कार में आग लगी है। सूचना मिलने पर बीएचएल फायर यूनिट व मायापुर फायर सर्विस द्वारा नियंत्रित किया गया। टाटा इंडिगो कार शमशेर अली पुत्र युसूफ गैराज मालिक के पास डेंट पेंट के लिए आई थी। जिसमें रात्रि अचानक आग लग गई। जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
वहीं दूसरी और ट्रांसपोर्ट नगर में राजपाल पुत्र महेंद्र की झोपड़ी में आग लग गयी। आग ने लगने के बाद विकराल रूप धारण कर लिया और झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जब तक दमकल की गोड़ियां आग पर काबू के लिए आती झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गयी थी। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।