विनोद धीमान
हरिद्वार। तहसील के डेरियो गांव से सटे खेतों में गुरुवार सुबह एक गुलदार का शावक पकड़ा गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। लोगों को आशंका है कि इलाके में गुलदार और उसके अन्य बच्चे भी मौजूद हो सकते हैं। उन्होंने वन विभाग से गहन छानबीन करके उन्हें पकड़ने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह डेरियो गांव से सटे खेतों में किसान काम कर रहे थे। तभी वहां एक गुलदार का शावक आ धमका। शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे अन्य किसान भी इकट्ठा हो गए। किसानों ने शावक की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शावक को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।
किसानों ने बताया कि शावक के साथ उसकी मां और अन्य दो शावक भी मौजूद हैं, जो घने खेतों में छिप गए हैं। वन विभाग की टीम मादा गुलदार और उसके शावकों की तलाश में जुटी, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। गुलदार का शावक मिलने की सूचना जैसे ही गांव में फैली, वैसे ही आसपास के ग्रामीण खेतों की और दौड़ पड़े। कई लोग गुलदार के शावक का वीडियो बनाने लगे। गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है।
लक्सर वन रेंजर अधिकारी यशपाल राठौर ने बताया कि लक्सर के डेरियो गांव में गुलदार का शावक मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शावक को सुरक्षित पकड़ लिया गया है। गुलदार के लिए टीम लगाई गई है। शीघ्र गुलदार को भी पकड़ लिया जाएगा।


