हरिद्वार। एक संत को सामान देकर एक व्यापारी बुरी तरह से फंस गया। वर्षों बीत जाने के बाद भी व्यापारी को उसके द्वारा दिए गए सामान का दाम नहीं मिल रहा है।
बता दें कि कनखल निवासी एक कपड़ा व्यापारी ने एक संत को 11370 रुपये का सामान दिया था। इससे पूर्व संत के आश्रम में रहने वाला एक पंडि़त आश्रम के नाम पर करीब 34 हजार का सामान ले गया था। 34 हजार रुपये का सामान दिए करीब 8 वर्ष हो गए हैं। जबकि 11370 रुपये का सामान संत को दिए हुए 4 वर्ष का समय हो गया है। इस दौरान व्यापारी ने रुपयों के लिए संत के कई चक्कर काटे, किन्तु उसे आश्वासन ही मिला, रकम आज तक नहीं मिली।
व्यापारी का कहना है कि जो पंडि़त 34 हजार का सामान ले गया था वह अब आश्रम छोड़कर जा चुका है। यदि महाराज 34हजार नहीं देना चाहता तो उसे 11370 रुपये तो मिलने चाहिए जो संत के कहने पर उसने सामान दिया है। व्यापारी का कहना है कि रकम के तकाजे को लेकर वह कई बार संत के पास जा चुका है, किन्तु उसे चार सालों से केवल आश्वासन ही मिल रहा है। संत की हरकतों से अब व्यापारी परेशान हो चुका है।