हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस में अचानक लगी आग;चालक की तत्परता से टला हादसा

देहरादून से हल्द्वानी जा रही रोडवेज की एक बस में अचानक तेज धुआं उठाने लगा। यह देख यात्री घबरा गए गनीमत रही कि बस चालक ने तुरन्त बस को सड़क किनारे लगाकर सवारियों को नीचे उतारा।

गुरुवार को दोपहर यात्रियों को लेकर एक रोडवेज बस देहरादून से हल्द्वानी के लिए निकली। बस जैसे ही लच्छीवाला फ्लाईओवर के नजदीक पहुंची, बस के इंजन से तेज धुआं निकलने लगा। यह देख चालक ने बस को सड़क किनारे लगाया और सभी सवारियों को नीचे उतारा। बस मेे 25 यात्री सवार थे। अगर चालक समय रहते तत्परता ना दिखता तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी।

बस के चालक के मुताबिक इंजन में शॉर्ट सर्किट से बस में धुंआ निकल रहा था। इसके इंजन के पास रखे कपड़ों ने आग पकड़ ली। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से इंजन में पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *