लौकी काटकर पैरों के तलवों पर मलें। लौकी का रस भी लगा सकते है। कहीं की भी जलन में, लौकी का गूदा या रस लगाने से जलन में आराम होता है।
करेले के पत्तों का या करेले का रस की मालिस करने से आराम होता है।
शुद्ध घी की मालिस करने से भी, लाभ होता है।
मसूर की दाल का आटा पीसकर और पानी में घोलकर उबालें। ठंडा होने पर, चार बार नित्य पैरों पर लेप करें।
सूखा धनिया 10 ग्राम भिगोकर व पीसकर, ठंडाई की तरह सेवन करें। शरीर व पैरों की जलन में लाभ होता है।
Dr. (Vaid) Deepak Kumar*
*Adarsh Ayurvedic Pharmacy*
*Kankhal Hardwar* *aapdeepak.hdr@gmail.com*
*9897902760