उत्तराखंड में अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। कुमाऊं में पुलिस व्यापक स्तर पर अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्त की कार्रवाई करने जा रही है। इतना ही नहीं नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत के 9 मामलों में अपराधियों की 8 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जल्द ही अवैध संपत्ति पर बुलडोजर भी गरजेगा।
कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार इतने बड़े स्तर पर अपराधियों के खिलाफ पुलिस संपत्ति जब्ती की कार्रवाई करने जा रही है। कुमाऊं मंडल के तीन जिले नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में 9 मामलों में अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इन अपराधियों के पास 8 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति है। जिस पर कार्रवाई के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके अलावा अपराधियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। अपराध जगत से अर्जित की गई जमीन, मकान और वाहन समेत अन्य संपत्ति भी जब्त किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिनकी संपत्ति जब्त की जा रही, वो सभी लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं। जिनके ऊपर अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उधम सिंह नगर में 5 मामलों के संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू होने जा रही है। जिसमें पुल भट्टा निवासी फाजिल खान, नानकमत्ता थाना क्षेत्र के रजत सोनकर और शुभम अग्रवाल, थाना पंतनगर क्षेत्र के ललित मेहता, दीपक मेहता और मोहन सिंह मेहता, कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जग गुरु सिंह, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, थाना नानकमत्ता हरजिंदर उर्फ लाली, कक्का सिंह उर्फ ककी हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत सलीम अहमद, नवीन, बाल्मीकि, माया और संदीप राणा, मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रितेश पांडे, आदित्य मेहरा, कविता मेहरा जबकि चंपावत जिले के टनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपक उर्फ विक्की, विक्रम और निर्णय सिंह की संपत्ति जब्त होनी है। जबकि लोहाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रदीप कुमार अस्थाना और जयपाल पलानी की संपत्ति की कुर्क की जानी है।
आईजी नीलेश भरणे ने बताया कि पूरे मामले में तीन अपराधियों की संपत्ति की जब्त की कार्रवाई 15 दिन के भीतर में की जाएगी। अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए कार्रवाई जिला और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से करेंगे। कुछ अपराधियों के भवनों को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उधम सिंह नगर में पांच अन्य मामलों में अपराधियों के 5 अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की भी कार्रवाई की जा चुकी है।