चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों की सांसे उस वक्त थम गई, जब पहाड़ से उतरते वक्त उनकी गाड़ी के अचानक ब्रेक फेल हो गए। समय रहते चालक की सूझबूझ से वाहन में सवार सभी 12 यात्रियों की जान बच गई। घटना शनिवार की उत्तरकाशी तिलोथ की है।
जानकारी के मुताबिक चारधाम यात्रा पर आए राजस्थान के तीर्थ यात्रियों का एक 12 सदस्यीय जत्था शनिवार को टेम्पो ट्रैवलर में सवार होकर गंगोत्री से दर्शन कर लौट रहा था। जैसे ही वाहन उत्तरकाशी के निकट तिलोथ स्थित एमडीएस स्कूल के पहुंचा,उसके ब्रेक फेल हो गए।
वाहन के रुकते ही सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। सभी तीर्थयात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। ट्रैवल एजेंसी द्वारा यात्रियों के लिए अगले वाहन का इंतजाम किया गया है।


