हरिद्वार। शहर के रोड़ी बेलवाला इलाके में बुधवार देर शाम उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवती को लेकर दो युवक आपस में गुत्थमगुत्था हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों में से एक युवती का पूर्व प्रेमी व दूसरा उसका पति था।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को देर शाम रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में किसी महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं। यह सुन आसपास के लोगों ने मौके पर देखा तो दो लोग युवती को लेकर आपस में लड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक युवती बाहरी थे और दूसरे संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं, जो घूमने हरिद्वार आए थे।
बताया गया कि युवती व उसका पति यहां बैठे थे तभी युवती का पूर्व आशिक फकरुद्दीन भी आ पहुंचा और युवती पर अपना हक जताने लगा। इसी को लेकर दोनों में बहस हुई और फिर दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच दोनों की लड़ाई में साधू भी कूद पड़ा। अपने पूर्व प्रेमी और पति को भिड़ते देख युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास लोग एकत्र हो गए और दोनों युवकों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।


