हरिद्वार। लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन प्रहार के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जनपद में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए पथरी पुलिस ने रविवार को लूट के मामले में फरार 10 हजार के ईनामी को आरोपित रविंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सैदपुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को जनपद मुजफ्फरनगर से उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने बाद पुलिस आरोपित को हरिद्वार लेकर आई। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।