रजिस्ट्रार कानूनगो पर हमले के आरोपियों के पेंच कसने के लिए पुलिस ने उठाया कदम
हरिद्वार। रुड़की तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर तैनात विजेन्द्र कुमार के साथ मारपीट करने के फरार मुख्य आरोपी की सूचना देने पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
विदित हो कि 17 जुलाई को रुड़की तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर तैनात विजेन्द्र कुमार ने सचिन चौधरी (पार्षद), शुभम व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मिारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए आपदा के समय राजकीय कार्य में बाधा व आपदा राहत उपकरणों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मामले में मुख्य आरोपी सचिन चौधरी व अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार विभिन्न टीमें गठित कर दबिश दे रही है। पार्षद व अन्य के फरार होने पर अब पुलिस ने मुख्य आरोपी पार्षद सचिन चौधरी की सूचना देने पर 25 के ईनाम की घोषणा की है।


