हरिद्वार। ट्रक चोरी के मामले में फरार चल रहे दस हजार के ईनामी आरोपित को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इससे पूर्व एक अन्य आरोपित को इसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बुग्गवाला में 13 दिसम्बर 23 को ट्रक चोरी के मामले में मुकद्मा दर्ज किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 15 दिसम्बर को आरोपित मरान पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मोहम्मद नगर हरियाणा को चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि चोरी के मामले में आरोपित का साथी इरफान उम्र 22 वर्ष पुत्र खुर्शीद निवासी बिसरु नूह थाना पुन्हाना हरियाणा फरार चल रहा था। आरोपित पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। जिस पर एसएसपी हरिद्वार ने दस हजार का इनाम घोषित किया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।


