पहाड़ी से गिरे बोल्डर के एक कार पर गिरने से उसमे सवार चार लोगो मेे से एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना टिहरी जिले के थत्यूड़ विकासखंड मेे हुई। बताया जा रहा है कि घटना मेे जिस शख्स की मौत हुई वह प्रधान पद का उपचुनाव जीतकर शपथ लेने जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक थत्यूड़ विकासखंड के अंतर्गत अलगाड़ – थत्यूड़ मोटरमार्ग पर यह दुर्घटना घटित हुई। बताया गया कि प्रताप धीमान ग्राम टटोर से उपचुनाव जीतकर प्रधान बना था। वह आज तीन अन्य लोगों के साथ कार से पद की शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक जा रहा था।
बताया गया कि जैसे ही उनका वाहन करखेत नामक स्थान पर पहुंचा, पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिर गया। जिससे प्रताप धीमान की मौत हो गई, जबकि उनके साथ गए नीतू, अर्जुन सिंह व एक अन्य महिला घायल हो गए।