भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, लेखपाल की मौजूदगी में युवक पर जानलेवा हमला

विनोद धीमान
हरिद्वार।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुड़ी भगवानपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर लाठी-डंडों व सरिया से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल लक्सर से हायर सेंटर रेफर किया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुड़ी भगवानपुर निवासी खुर्शीद अहमद का तहसीलदार लक्सर के न्यायालय में आशिक अली के साथ प्लॉट संबंधी मुकदमा विचाराधीन है। इसी संबंध में 17 जनवरी को लेखपाल व कानूनगो द्वारा भूमि का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के बाद शाम लगभग चार बजे अचानक गांव के ही कुछ लोग हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे।
आरोप है कि लतीफ, शहनवाज उर्फ लालू, फिरोज, सदाम, आशिक, इसरार, वकीला, तमन्ना, आदिल व माजिद आदि ने युवक शाकिब को चारों ओर से घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर हमलावरों ने लाठी-डंडों, सरिया व तबल से हमला कर दिया। इस दौरान सदाम द्वारा सिर पर किया गया, जिससे युवक का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


खुर्शीद बताया कि हमलावरों में से एक के हाथ में तमंचा भी था, जिससे गांव में दहशत फैल गई। मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने पर युवक की जान बच सकी, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घायल युवक को हमलावर दोबारा उठाकर दुकान तक ले आए, तभी पुलिस भी मौके पर पहुंची।


डर और अफरा तफरी के कारण पीड़ित परिवार उसी रात थाने नहीं जा सका। अगले दिन चौकी रायसी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी गई, जहां से मेडिकल कराया गया। हालत गंभीर होने पर एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार रेफर किया गया।
पीड़ित खुर्शीद अहमद ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान का कहना है कि आज तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *