रक्तदान करने से मजबूत होती है शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता: रविन्द्र पुरी

मानवता की बहुत बड़ी सेवा है रक्तदानः स्वतंत्र कुमार
103 महादानियों ने किया शिविर में रक्तदान
हरिद्वार।
एसएसएमजेएन पीजी कॉलेज मंें बुधवार को हिमालयन हॉस्पिटल (जौलीग्रांट), माँ गंगे ब्लड सैंटर, हरिद्वार, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, हरिद्वार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज, एवं मुख्य अतिथि एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सिंह, डॉ. मन मोहन गुप्ता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी व डॉ. सरस्वती पाठक द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया।


शिविर के मुख्य अतिथि एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने रक्तदान हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए व्याख्यान एवं अपने अनुभव बताये गये। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जो एक मनुष्य की जान को बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्त दान मानवता की बहुत बड़ी सेवा है।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य अपना रक्तदान कर सकता है। कहा कि रक्तदान प्राणदाता है, धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं तथा रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है एवं जो लोग रक्तदान के प्रति अनेकों भ्रान्तियाँ फैलाते हैं, उनसे सचेत रहें. उन्होंने कहा कि
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने कहा कि आपकी रक्त की बूंद का प्रत्येक कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है। रक्त दान जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि है। यही कारण है कि इसे महादान कहा जाता है।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रदीप त्यागी, डॉ. मन मोहन गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर मंें छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, शिक्षकों व कर्मचारियो,ं सामाजिक संस्थाओं द्वारा बढ़-चढ़कर रक्त दान किया गया। शिविर मंे 103 महादानी रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। वही 87 रक्त दान करने के इच्छुक छात्र छात्राओं को उनके कम वजन एवं हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्त दान से मना कर दिया गया।
शिविर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, कन्हैया खेवडि़या, प्रदीप कालरा, डॉ. विशाल गर्ग, अनिल अरोड़ा, अनिल झाम्ब, सर्वजीत सिंह, विक्रम गुलाटी, सुमित बंसल, मनीष लोहानी, विशाल अनेजा, शेखर सतीजा, हन्नी कथूरिया, नवदीप अरोड़ा, अंकित अरोड़ा, तुषार गाबा, चींकू कालरा, विशाल अरोड़ा, कॉलेज के डॉ. सरस्वती पाठक, डॉ. सुषमा नयाल, डॉ जे सी आर्य, विनय थपलियाल तथा रक्तदान शिविर सह संयोजक डॉ. विजय शर्मा का विशेष योगदान रहा।
अंत में रक्तदान शिविर को सफल बनाने में लगी कॉलेज की समस्त समितियों, राष्ट्रीय सेवा योजना सभी रक्तदाता और जोलीग्रांट की टीम के डॉ. सलोनी, केसी जोशी, सुशील, पंकज, सुभाष, प्रवीन सिंह रावत, अमित, सतीश, ललित, एनएस नेगी, संदीप चौधरी, संदीप गोस्वामी, लोहान पंडित ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *