हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर गांव में मजदूरी मांगने पर प्रॉपर्टी डीलर ने मजदूर के सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में मजदूर को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मजदूर श्याम ठेकेदार नागेश के साथ मिस्सरपुर में प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौहान के पास मजदूरी के पैसे मांगने गया। मजूदरी के पैसे मांगने पर प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौहान आनाकानी करने लगा। इसके चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी। कहासुनी ने विवाद को रूप ले लिया, जिसके चलते प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौहान ने मजदूर श्याम के सिर पर ईट मार दी। ईट लगने से श्याम का सिर फट। लहुलुहान श्याम को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गयी।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर अवस्था में श्याम को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। साथ ही मेडिकल भी कराया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से मजदूर व ठेकेदार से संबंधी लोगों में खासा रोष है।