हरिद्वार। अभी तक तो तीर्थनगरी हरिद्वार ही कुछ तथाकथित पत्रकारों की ब्लैकमेलिंग से आतंकित थी, किन्तु अब इसकी गूंज हरियाणा तक सुनायी दे रही है।
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में चुनाव से पूर्व हरिद्वार के कुछ ब्लैकमेलर पत्रकार हरियाणा पहुंचे। वहां एक नेताजी से इन ब्लैकमेलरों की वार्ता हुई। कुछ समय बाद नेता जी का टिकट फाइनल हो गया। टिकट फाइनल होने के बाद पुनः ब्लैकमेलरों की टोली हरियाणा जा धमकी।
वहां नेताजी से वार्ता हुई। इसी दौरान सूत्र बताते हैं कि नम्बरों का आदान-प्रदान हुआ और वार्ता का सिलसिला शुरू हो गया।
सूत्रांे की मानें तो मोबाइल पर वार्ता के दौरान बड़ा खेला हो गया और नेताजी की ऊंगली दब गई। इसी को हथियार बनाकर ब्लैकमेलरांे ने करीब 10 से 15 लाख रुपये नेताजी से वसूले। सूत्रों की माने तो इन ब्लैकमेलर पत्रकारों से सभी सीमाओं का पार किया हुआ है।
विचारणीय है कि जब ये हरियाणा पहुंचकर नेताओं को अपना शिकार बना सकते हैं तो हरिद्वार में इनके आतंक का क्या हाल होगा।


