कोरोना टीकाकरण केन्द्र का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ

हरिद्वार। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को निष्प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून ने भगत सिंह चैक स्थित जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का टीकाकरण प्रारंभ किया। जिसका उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया।
फीता काटकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने भविष्य की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। सरकारी अस्पतालों के अतिरिक्त निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण की अनुमति दे दी गई हैत्र ताकि किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति संभावित तीसरी लहर से प्रभावित न हो। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों को भी परिसर उपलब्ध कराने के लिए साधुवाद दिया। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के व्यवस्थापक पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि मदन कौशिक को उनकी योग्यता के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, लेकिन धर्मनगरी से उनका जो लगाव था वह और प्रगाढ हुआ है। धर्म नगरी की जनता के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्होंने मैक्स अस्पताल की टीम के प्रयासों की सराहना की। मैक्स के उपाध्यक्ष डॉ संदीप सिंह तंवर ने बताया कि टीकाकरण अनवरत जारी रहेगा जिसमें प्रतिदिन लगभग 1000 व्यक्तियों का सशुल्क वैक्सीनेशन होगा जिसके लिए राज्य सरकार की किसी भी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। मैक्स अस्पताल के प्रबंधक नितिन शर्मा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में युवा वर्ग अधिक प्रभावित हुआ था इसीलिए टीका लगवाने वालों में युवा वर्ग की संख्या अधिक है, और वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इस अवसर पर सुखबीर सिंह, सुभाष सिंह घई तथा अवकाश प्राप्त पुलिस क्षेत्राधिकारी जेपी जुयाल सहित मैक्स अस्पताल की टीम उपस्थित थी। पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जब तक जनता आती रहेगी टीकाकरण जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *