एक्सक्लूसिवः भाजपा नेता की मायाः- ट्रस्ट बनाकर किए करोड़ों की भूमि के वारे-न्यारे

परिवार केे लोगों के नाम बेशकीमती करोड़ों की जमीन, कहां से आया इतना धन
हरिद्वार।
ट्रस्ट बनाकर कैसे करोड़ों के वारे-न्यारे किए जाते हैं इसका जीता जागता उदाहरण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधायक के परिवार से मिल सकता है। जहां माता-पिता के नाम से ट्रस्ट बनाकर दर्जनों लोगों से जमीन ट्रस्ट के नाम दान दिखाकर करोड़ों के वारे-न्यारे किए गए। कुछ भूमि को खरीदा भी गया।

दान दी गयी व खरीदी सम्पत्तियों का विवरण

ट्रस्ट में भूपतवाला स्थित समूह ग की 185 वर्ग मीटर भूमि दिनांक 8 नवम्बर 2016 को महंत देवानंद शिष्य महंत नित्यानंद के द्वारा माता श्यामो देवी रमेश चन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा मुकेश शर्मा को दान में दी गयी।

आनन्द ज्योति शिष्य सच्चिदानंद द्वारा माता श्यामो देवी रमेश चन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा मुकेश शर्मा को 22 अप्रैल 2017 को 2333 फुट भूमि दान में दी गयी।

डेरा बाबा दरगाह सिंह के प्रबंधक महंत रंजय सिंह शिष्य महंत जसविन्दर सिंह 3271.37 मीटर मुकेश कौशिक पुत्र रमेश को दी गयी।

दिनांक 23. 7 2017 को निघि शर्मा पत्नी नरेश शर्मा द्वारा 2788 मीटर जमीन माता श्यामो देवी ट्रस्ट में दान दी गयी।

इसी तिथि को 278.8 मीटर भूमि पदम प्रकाश शर्मा पुत्र विशम्बर प्रसाद शर्मा द्वारा श्यामो देवी ट्रस्ट में दान दी गयी।

जमालपुर में 19. 9. 2017 को 62.1 मीटर भूमि रामपाल पुत्र चमनलाल ने मुकेश कौशिक को विक्रय की।

गंगा विहार में श्रेणी घ की 3271.37 मीटर भूमि डेरा बाबा दरगाह सिंह के प्रबंधक महंत रंजय सिंह शिष्य महंत जसविन्दर सिंह द्वारा एलएम एसो. द्वारा मुकेश कौशिक पुत्र रमेश को विक्रय की गयी।

नुरपूर श्रेणी घ की 62 मीटर जमीन रामपाल पुत्र चमनलाल ने मुकेश कौशिक पुत्र रमेश को विक्रय की।

नया हरिद्वार में दिनांक 9. 10. 19 को 62.89 मीटर भूमि अनुज गर्ग पुत्र स्व. मोहन लाल ने मुकेश शर्मा पंुत्र रमेश को विक्रय की।

खन्ना नगर में 2.8.19 को मदन पाल शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा मुकेश शर्मा पुत्र रमेश शर्मा को 55.76 मीटर भूमि उपहार में दी।

देवपुरा से शंकर आश्रम तक दिनांक 18. 9. 2013 को अतिम गर्ग पुत्र मोहन लाल गर्ग ने बबीता पत्नी मुकेश शर्मा के नाम की।

खन्ना नगर में दिनांक 30. 7. 2014 को मनीषा शर्मा पत्नी मदन पाल शर्मा ने बबीता र्श्मा पत्नी मुकेश शर्मा के नाम भूमि की।

भूपतवाला में दिनांक 2. 6. 2020 को 1541.92 मीटर भूमि सरस्वती प्रिया भारती आनन्द उप्रेती स्वामी सच्चिदानंद ने माता श्यामो देवी रमेश चन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा मुकेश शर्मा को दी।

वार्ड नं. 2 भूपतवाला में 697.2 वर्ग मीटर भूमि एलएम एसो. द्वारा डारेक्टर ललित नैयॅ्यर ने माता श्यामो देवी रमेश चन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा मुकेश शर्मा को दी।

ऋषिकुल रोड पर दिनांक 13. 9. 2021 को 13.97 मीटर व 21.18 मीटर भूमि रजनी शर्मा पत्नी मनोज कुमार शर्मा व तरूणा शर्मा पत्नी अविनाश शर्मा ने मुकेश कुमार शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र को दी।

दिनांक 26. 8. 2021 को वार्ड नं. 13 में 55.76 मीटर भूमि सुनीता पाल पत्नी स्वत्र श्यामलाल पाल ने मुकेश कुमार पुत्र रमेश कुमार का दी।

दिनांक 30.8. 2014 को पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत मोहन दास शिष्य महंत बसंत दास ने बबीता शर्मा पत्नी मुकेश शर्मा को दी।

सलेमपुर महदूद में दिनांक 19. 9. 2014 को बृजेश राही पत्नी राजकिशोर ने 7474 फुट जमीन बबीता शर्मा पत्नी मुकेश शर्मा को दी।

20.9. 2015 को दादूपुर गोविन्दपुर में 8503 फुट जमीन सुरेश कुमार पुत्र छेदी लाल ने बबीता पत्नी मुकेश को दी।

नया हरिद्वार में दिनांक 7.6. 2016 को अमित गर्ग पुत्र स्व. मोहन लाल ने बबीता पत्नी मुकेश के नाम जमीन की।

दादूपुर गोविन्दपुर में सुरेश कुमार पुत्र देदी लाल ने 19. 9. 2019 कसे बबीता पत्नी मुकेश के नाम 7474 फुट जमीन नाम।

नया हरिद्वार में 4653 फुट जमीन अमित गर्ग पुत्र स्वत्र मोहन लाल ने बबीता पत्नी मुकेश के नाम की।

भगतनुपर में 25. 10. 2018 को 8106 फुट भूमि ललीता देवी पत्नी चेतराम ने बबीता पत्नी मुकेश के नाम।

सुभाषनगरः 15. 1. 2018 कोे सुरेन्द्र्र बाला पत्नी सूरज प्रकाश ने व दीपा अग्रवाल पत्नी सचिन गुप्ता ने बबीता पत्नी मुकेश के नाम जमीन।

हरिद्वारः भरती गर्ग पत्नी अनुज गर्ग ने 9. 10. 2019 को बबीता पत्नी मुकेश के नाम जमीन।

सलेमपुर महदूदः रजनीश पुत्र घसीटूराम ने 5897 फुट भूमि बबीता पत्नी मुकेश के नाम जमीन।

दादूपुर गोविन्दपुर में बॉबी पत्नी मोहित ने बबीता पत्नी मुकेश के नाम जमीन की।

  1. 9. 2021 में तरूणा शर्मा पत्नी अविनाश शर्मा, खन्नानगर में 28. 7. 2014 मनीषा शर्मा पत्नी मदनपाल शर्मा व नरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र स्वं. रमेश चन्द्र ने आयुष कौशिक पुत्र मदनपाल कौशिक के नाम की।
  2. 6. 2021 को सिडकुल निवासी गणपति सिंह रावल पुत्र चंदन सिंह रावल ने आयुष कौशिक पुत्र मदन कौशिक के नाम भूमि की। साथ ही बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र की भूमि भी नाम की।
    मक्करपुर महमूदआलम में 21. 7. 2009 को मोहम्मद अब्बजार पुत्र मो अखलाक ने मनीषा शर्मा पत्नी मदन कौशिक को भूमि विक्रय की।

मंडावर में 30.10.2015 को श्रीपाल जैन पुत्र जुगमन्दर दास जैन ने मनीषा शर्मा पत्नी मदन कौशिक को भूमि विक्रय की। साथ ही 30.10.2013 को नीरज सिंघल पुत्र स्वं. विश्वेश्वर सिंघल ने मनीषा शर्मा पत्नी मदन कौशिक को भूमि विक्रय की।

दिनांक 17. 5. 2011 को ंमंडावर निवासी श्रीपाल जैन पुत्र जुगमन्दर दास जैन ने मनीषा शर्मा पत्नी मदन कौशिक को भूमि विक्रय की।

दिनांक 17.5.2017 को नीरज सिंघल पुत्र स्वं. विश्वेश्वर सिंघल ने मनीषा शर्मा पत्नी मदन कौशिक को भूमि विक्रय की।
सवाल उठता है कि जिस ट्रस्ट को जमीन दान दी गयी वह समाजसेवा में क्या योगदान दे रहा है तथा जो भूमि खरीदी गयी उसके लिए धन की व्यवस्था कैसे और किसने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *