हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के दूसरी शादी के बाद एक और यूसीसी के उल्लंघन का मामला सामने आया है। भाजपा युवा मोर्चा बहादराबाद मंडल महामंत्री ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर खुद की सरकार को कटघरे में ला खड़ा कर दिया है। भाजपा नेता ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना कोर्ट मैरिज कर ली। खुद सत्ताधारी दल के नेताओं के द्वारा यूसीसी का उल्लंघन किए जाने से सरकार की फजीहत हो रही है। विवाद के बाद दोनों पत्नियां जगजीतपुर पुलिस चौकी पहुंचीं, जहां घंटों तक हंगामा चलता रहा।
सूत्रों के अनुसार कनखल क्षेत्र की विकास कॉलोनी निवासी भाजयुमो नेता सुनील पाल उर्फ भूरा ने पड़ोस की युवती से कुछ महीने पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। युवती को घर में रखने और पत्नी बताने पर परिजन भड़ गए। परिणति यह हुई की मामला जगजीतपुर चौकी तक जा पहुंचा। दूसरी के बाद पहली पत्नी भी चौकी पहुंच गई और दोनों महिलाओं के बीच जमकर कहासुनी हुई।
पुलिस ने दोनों पक्षों से लंबी पूछताछ की, लेकिन कोई लिखित शिकायत न मिलने पर सख्त हिदायत देकर उन्हें वापस भेज दिया। अब राजनैतिक गलियारों में चर्चा इस बात की है की क्या सुरेश राठौर की भांति भाजपा अपने इस नेता पर भी क्या कार्यवाही करेगी। बहरहाल नेताजी की दूसरी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।