हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति एवं जिला प्रभारी अनिल गोयल और सह प्रभारी दीपक धमीजा से परामर्श के पश्चात भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने हरिद्वार जिलों के मोर्चो के प्रभारी की घोषणा की, जिसमें युवा मोर्चा का प्रभारी लव शर्मा, अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रभारी निपेंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रभारी संदीप अग्रवाल, महिला मोर्चा का प्रभारी संजीव चौधरी, अनुसूचित मोर्चा का प्रभारी हीरा सिंह बिष्ट और किसान मोर्चा का प्रभारी अरविंद कुशवाहा को बनाया गया है।


भाजपा जिला मोर्चा प्रभारियों की घोषणा की
