विनोद धीमान
हरिद्वार। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के विकासखंड बिलासपुर के कुछ ग्रामों में बर्ड फ्लू (HSN1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस) के मामले सामने आने के बाद हरिद्वार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी कर अन्य जनपदों और राज्यों से हरिद्वार में कुक्कुट पक्षी, अंडे व कुक्कुट मांस आदि का परिवहन एक सप्ताह के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यह कदम जनपद में संक्रमण की रोकथाम और बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे किसी भी मृत या बीमार पक्षी की सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दें और मांस व अंडों का उपभोग करते समय पूर्ण रूप से पकाने जैसी सावधानियां बरतें।