हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के थाना खानपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर ते हुए चोरी की 10 बाइक उनके पास से बरामद की हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पकड़े गए आरोपितों पर जनपद के कई थानों में मुकद्में दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे। पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए चलाए गए अभियान के तहत चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने कोतवाली नगर, ज्वालापुर, रानीपुर व अन्य क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अभिषेक पुत्र बबलू निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद, बन्टी पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम रोहाल्की थाना खानपुर जनपद हरिद्वार व नीरज पुत्र सूरज भान निवासी फुगाना थाना फुगाना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


