हरिद्वार। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 12 बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने बाइकों को पार्टस भी बरामद किए हैं। आरोपितों के खिलाफ यूपी व उत्तराखण्ड में 8 मुकदमें दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना झबरेड़ा में राजू पुत्र सीताराम निवासी बेहेडेकी सैदाबाद थाना झबरेडा, हरिद्वार ने अपनी स्प्लेण्डर मोटर साईकिल ग्राम बहेडकी सैदाबाद से चोरी होने के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं अजय पुत्र राकेश निवासी टोढा कल्याणपुर रुडकी ने भी 08 जुलाई को को अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल कस्बा झरबेडा से चोरी हो जाने व गुलशन पुत्र भगवत जी निवासी ग्राम हैश्यामपुर पोस्ट झबरेडा द्वारा अपनी मोटर साईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस 07 जुलाई को कस्बा झबरेडा से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एक के बाद एक बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दीं। झबरेडा क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही बाइको की बरामदगी के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार को कड़े निर्देश दिए व पुलिस टीमों का गठन किया।
गठित पुलिस टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की व चोरी की गयी तीनांे बाइकों को एक ही गिरोह के सदस्यांे द्वारा चोरी किए जाने का सुराग लगा। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। चैकिंग के दौरान बाइक सवार 02 व्यक्तियों को चोरी की बाइक यूके 08 एडी 7179 के गिरफ्तार किया। पूछताछ में बीएससी एग्रीकल्चर पास आरोपित कुलदीप सैनी पुत्र सतपाल सैनी निवासी ग्राम अम्बेहटी थाना नकुड जनपद सहारनपुर ने गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, कोतवाली नगर हरिद्वार से 09 मोटर साइकिलें व झबरेडा क्षेत्र से आठवीं पास सह अभियुक्त जिशान पुत्र वाजिद निवासी नई मंडी कस्बा झबरेडा जनपद हरिद्वार के साथ मिलकर 03 बाइक चोरी किए जाने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की गई 10 मोटर साइकिलें व 01 मोटर साइकिल का इंजन व पैट्रोल टैंक बरामद किया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे बाइक चोरी करने के बाद उनके पार्ट्स निकालकर सस्ते दामों पर बेच देते थे। बरामद बाइकों के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर में 03, थाना गंगोह सहारनपुर उ.प्र. में 01, कोतवाली नगर हरिद्वार में 01 व थाना झबरेडा में 03 कुल 08 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।