हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के चलते इनके खुलासे के लिए सिडकुल थाने में विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया और संदिग्धों की पहचान की। जांच में इन घटनाओं में रुड़की का एक युवक शामिल होने के सबूत पुलिस के हा
थ लगे। जुटाए गए सबुतों के आधार पर अभियुक्त सचिन निवासी मोहनपुरा, रुड़की को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त सचिन ने बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल उसकी निशानदेही पर चोरी की 03 बाइकों को बरामद किया गया।