हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, भगवानपुर निवासी 13 वर्षीय किशोर महज अपनी बाइक से किसी कार्य से बहादराबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान घोड़ेवाला के समीप सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
थाना प्रभारी बहादराबाद ने बताया कि ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।