विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर हरिद्वार रोड़ पर शेरपुर गाँव में तेज रफ्तार बलेनो कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सन्नी पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव महाराजपुर खुर्द, लक्सर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
फेरूपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।