पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी चालक की तलाश तेज
विनोद धीमान
हरिद्वार। रविवार दोपहर लक्सर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैवलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी अरमान (19) पुत्र माजिद व नाहिद पुत्र इंतजार रविवार दोपहर बाइक से किसी काम से सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब वे हनुमान चौक से पहले स्थित धर्म कांटा के पास पहुंचे, तभी लक्सर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक टक्कर में अरमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नाबालिग नाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसआई लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायल नाहिद को स्थानीय लोगों की मदद से त्यागी अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
एसएसआई परमार ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताते हुए फरार टेंपो ट्रैवलर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं पर पुलिस को सख्ती से नियंत्रण करना चाहिए।


