हरिद्वार। चलती बाइक में आग लगने से राजमार्ग पर हडकंप मच गया। बाइक में आग लगने के बाद कांवड़िए बाइक को जलता हुआ छोड़ कर अन्य साधन से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। सूचना पर पहुंची फयार टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई तक तब बाइक पूरी तरह से चल कर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम रुड़की को हरिद्वार दिल्ली राजमार्ग पर ग्राम चंदनपुर भगवानपुर में एक बाइक में आग लग जाने की सूचना मिली। सूचना पर अब्दुल कलाम चौक पर रूड़की पर कांवड़ मेला के लिए तैनात बैकपैक सेट कर्मी फायरमैन रविंद्र फायरमैन शंकर तत्काल घटनास्थल पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने से बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गनीमत रही की बाइक की टंकी फटने से पहले की फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
आग लगने के बाद डाक कांवड़िए जलती बाइक एचआर, एबी 2190 को मौके पर छोड़कर अपने अन्य संसाधनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए थे। पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है। बाइक में आग लगने के बाद वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। फायर कर्मियों के तत्काल आग पर काबू पाने से बड़ी घटना होने से बच गई।