मोक्ष प्राप्ति का सबसे सरल साधन भागवत कथा श्रवणः शास्त्री

श्रीमद् भागवत पोथी शोभायात्रा निकाली
हरिद्वार। भगवान शिव की ससुराल कनखल स्थित श्री तिलभाण्डेश्वर म हादेव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ मंदिर के श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज के सानिध्य में हुआ।
श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व मंदिर प्रांगण से श्रीमद भागवत पौथी शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गाजे-बाजे के साथ होती हुई म्ंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां श्रीमद् भागवत पोथी को व्यास पीठ पर विराजमान किया गया। इस अवसर पर कथा व्यास पं. मनोज कृष्ण शास्त्री ने कहाकि भागवत कथा कलयुग में मोक्ष प्रदान करने का सबसे सरल माध्यम है। भागवत कथा वैतरणी के समान है। उन्होंने कहाकि कलयुग में भागवत कथा के समान मोक्षदायिनी और कुछ भी नहीं है। इसी कारण से श्रीमद् भागवत को पंचम वेद कहा गया है। जो भी व्यक्ति श्रीमद् भागवत कथा का एक बार भी रसपान कर लेता है, उसके जन्म-जन्मातर के पापों का क्षय हो जाता है और वह मोक्ष का अधिकारी होता है।
पोथी शोभायात्रा से पूर्व गणेश पूजन किया गया। कथा प्रतिदिन 3 से 7 बजे तक आयोजित होगी। कथा की पूर्णाहुति 21 अगस्त को होगी। पोथी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भगवत प्रमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *