विनोद धीमान
हरिद्वार | थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम ऐथल में पुलिस ने गोकशी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मौके से करीब 250 किलोग्राम गौमांस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है
थाना पथरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ऐथल में एक व्यक्ति अपने घर के पास गोकशी कर रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने टीम तैयार कर मौके पर भेजा।टीम में शामिल वरिष्ठ उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी, उप निरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल नारायण सिंह और कांस्टेबल अजीत तोमर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और इसरार उर्फ भूरा पुत्र हबीब, निवासी ग्राम ऐथल को मौके से दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से लगभग 250 किलोग्राम गौमांस और गोकशी में उपयोग किए जा रहे उपकरण मिले।
पुलिस ने बरामद मांस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है।
थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इसरार उर्फ भूरा पुत्र हबीब है,जो निवासी ग्राम ऐथल का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने गोकशी की बात कबूल की है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी मांस की आपूर्ति कहां करता था और उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है या नहीं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है मनोज नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र में गोकशी जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।