दो युवतियों ने एक मनचले की जमकर जूते चप्पलों से धुनाई कर दी। जिसका विडियो भी वायरल हो रहा है। मामला पहाड़ों की रानी मसूरी बीती रात का है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक यूपी का रहने वाला है यह एक होटल में काम करता है
बताया जा रहा है कि आरोपी मनचला युवक कई दिनों से लगातार इन युवतियों को परेशान कर रहा था,जिसका युवतियां लगातार विरोध कर रही थी। रविवार भी उसने युवतियों से इस तरह की हरकत की, जिस पर युवतियों ने आपा खो दिया और मनचले की जमकर जूते चप्पल से धुनाई कर दी। इस पूरे मामले की वहा खड़े कुछ लोगो ने विडियो बना ली और सोशल मीडिया में अपलोड कर दी।
मसूरी पुलिस ने बताया कि आरोपी संजू कुमार पुत्र गुरमुख उम्र 26 साल निवासी गांव नगला थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वह मसूरी में एक होटल में काम करता है। युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


