हिन्दू जागो, घर, बेटी, अस्तित्व बचाओ पदयात्रा पर प्रतिबंधित

गुरुवार सुबह शिवशक्ति डासना पहुंच कर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ इरज राजा और एसडीएम सदर विनय सिंह ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को धमकाते हुए पदयात्रा करने से रोका और तीन दिन के लिये नजरबंद कर दिया।


इस्लाम के जिहाद से सारे हिन्दू समाज को जागरूक करने के लिये शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज अपने बीस शिष्यों के साथ शिवशक्ति धाम डासना से मेरठ के गांव खजूरी तक कि पदयात्रा पर जा रहे थे, परन्तु गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन को इनका यह विचार नागवार गुजरा और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को जेल में सड़ाने की धमकी देकर शिवशक्ति धाम डासना में तीन दिन के लिये नजरबंद कर दिया। पदयात्रा का उद्देश्य सम्पूर्ण हिन्दू समाज को अपनी रक्षा स्वयं करने के लिये जागरूक करना था।


पदयात्रा पर प्रतिबंध के बारे में बताते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से शिवशक्ति धाम डासना से मेरठ जिले के गांव खजूरी जा रहे थे, जहां उन्हें एक दिन का उपवास रखना था, परंतु बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ आकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी रोक दिया और उनकी बात ना मानने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। नरसिंहानंद गिरि ने कहाकि आज हिन्दू पुलिस की धमकी और प्रशासन की ताकत के समक्ष बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की खो चुका है। अब इस देश मे इस्लाम के जिहादियों को सबकी गर्दन काटने की भी आजादी है, परंतु हिन्दू को अपनांे की मौत पर रोने की भी आजादी नहीं है।


पदयात्रा रोके जाने पर कार्षि्ण स्वामी अमृतानंद महाराज ने कहा कि इससे बुरा हिन्दू के साथ और क्या हो सकता है? रोज इस्लाम के जिहादी गर्दन काटकर हिन्दुओं की हत्या कर रहे हैं और हिन्दू को रोने भी नही दिया जा रहा है।लगता है बहुत जल्दी इस देश को भी हिन्दू विहीन बना दिया जाएगा।
पदयात्रा में कार्षि्ण स्वामी अमृतानंद, स्वामी कृष्णानंद गिरी, साध्वी आस्था माँ, यति सत्यदेवानंद, यति कृष्णानंद, यति रामस्वरूपानंद, यति सरोजनाथ, यति सत्यानंद, यति निर्भयानंद, यति रणविजयानंद, यति यतींद्रानंद सहित अनेक संत शामिल होने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *