देहरादूनl केनरा बैंक की गुजराड़ा मान सिंह शाखा में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। शाखा प्रबंधक ने एक ग्राहक को लोन की किश्त जमा करने को फोन किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाया।
आरोप है कि आरोपी ने अगले दिन आठ बदमाशों को भेजा, जिन्होंने बैंक में तोड़फोड़ की और शाखा प्रबंधक का अपहरण कर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद माफी मंगवाते हुए फिर से फोन न करने की धमकी देते हुए छोड़ा। राजपुर थाना पुलिस ने एक नामजद समेत नौ व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, केनरा बैंक की गुजराड़ा मान सिंह शाखा के प्रबंधक सौरभ ढौंढियाल ने तहरीर दी कि बीते 21 जुलाई को उन्होंने खाताधारक मदन नौटियाल को लोन की किश्त जमा करने के लिए फोन किया था। आरोप है कि मदन ने शाखा प्रबंधक सौरभ को धमकाकर गालियां दीं और शाखा में आकर सबक सिखाने की बात कही। सौरभ ढौंढियाल ने बताया कि 22 जुलाई को जब वह बैंक में काम कर रहे थे तो दोपहर में आठ लोग गार्ड को धक्का देते हुए अंदर घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उनमें से एक ने चिल्लाते हुए कहा कि मैनेजर कहां है, उसको आज हम सबक सिखाएंगे। आज उसका आखिर दिन है।शोर सुनकर वह अपने चेंबर से बाहर आए तो आरोपियों ने उनसे कहा कि उन्हें मदन नौटियाल ने भेजा है, जिससे तुम लोन की किश्त मांग रहे थे। दूसरे व्यक्ति ने कहा कि उसने 11 मर्डर किए हैं, एक और मर्डर करने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसके बाद आरोपी ने उन्हें गाड़ी में बैठाकर आइटीआइ गुजराड़ा मानसिंह कालेज के पास ले गए, जहां मदन नौटियाल मौजूद था। वहां मदन ने उन्हें गालियां दीं। आरोपितों में शामिल एक युवक ने हथियार निकालते हुए सौरभ से कहा कि मदन नौटियाल के पैर पकड़कर माफी मांगो। डर के कारण उन्होंने माफी मांगी।
इसके बाद उन्हें यह कहकर छोड़ दिया कि दोबारा फोन किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। थाना प्रभारी निरीक्षक राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी मदन नौटियाल सहित नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक से सीसीटीवी फुटेज लेकर चेक किया जाएगा। इसके अलावा जिस आइटीआइ में हथियार दिखाकर माफी मंगवाने की बात सामने आ रही है, उसकी भी जांच की जाएगी और इसके बाद मुकदमे में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।


