हरिद्वार। पंजाब नेशनल बैंक की रूड़की लालकुर्ती स्थित शाखा में दीवार तोड़कर बैंक कैश सेफ व लोकर में तोड़फोड़ कर चोरी के प्रयास के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 25 नवम्बर की रात्रि को पंजाब नेशनल बैंक की रूड़की लालकुर्ती स्थित शाखा में दीवार तोड़कर बैंक कैश सेफ व लोकर में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया था। जिसके संबंध में बैंक मैनेजर शशिकांत पुत्र रोहतास वर्मा लाल कुर्ती रुड़की ने कोतवाली रुड़की में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठनप किया।
पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गौतम फार्म हाउस ढंडेरा से गिरफ्तार की लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सौरभ पुत्र नाथन निवासी ग्राम ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार बताया। पूछताछ में बताया कि उसने व उसके एक साथी मंटू उर्फ पति पुत्र रमेश निवासी ढंडेरा के साथ मिलकर रुड़की क्षेत्र में पूर्व में भी एक आंगनबाड़ी केंद्र मोहम्मदपुर मोहनपुरा से समान चोरी किया था। इसके संबंध में कोतवाली रुड़की में मुकद्मा दर्ज है।
पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर आंगनबाड़ी से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित के साथी मोंटू उर्फ पत्ती पुत्र रमेश की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के पास से आलानकब भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


