बजरंग दल ने गौ तस्करी के वाहन को पकड़ा, तीन गौवंश बरामद

विनोद धीमान
हरिद्वार।
गौरक्षा दल के सदस्यों ने सतर्कता दिखाते हुए गौतस्करी के शक में एक वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। वाहन से तीन गौवंश दो गाय और एक बछड़ा बरामद किए गए हैं। पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसारअकौढ़ा खुर्द निवासी अर्जुन को सूचना मिली कि वाहन संख्या यूपी 20 एटी 8363 से बिजनौर की ओर से गौवंशों की अवैध ढुलाई की जा रही है। सूचना पर अर्जुन, विक्की दीक्षित, सोनू ठाकुर, अंकुल चौहान, विजय (बजरंग दल) एवं गौरक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और वाहन को रोक लिया।


जांच में पाया गया कि वाहन में दो गाय और एक बछड़ा बेतरतीब तरीके से बंधे हुए थे। गौवंश भयभीत अवस्था में थे और उन्हें रस्सियों से क्रूरता पूर्वक बांधा गया था। वाहन चालक के पास पशु परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद गौरक्षा दल के सदस्यों ने वाहन व चालक को लक्सर कोतवाली के पीछे मैदान में लाकर पुलिस को सौंप दिया।
गौरक्षा दल के सदस्य विजय कुमार, सोनू ठाकुर, अंकुल चौहान, विक्की दीक्षित और अर्जुन ने कोतवाली प्रभारी से गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है।


इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में वाहन चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई की गई है और वहां को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *