सम्मोहित कर हीरे की अंगूठी चोरी करने वाला बाबा गिरफ्तार

बाबा के भेष में घूमकर यात्रियों, पर्यटकों व लोगों को सम्मोहन विद्या का प्रयोग कर चोरी, ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को लक्ष्मणझूला निवासी ऋषभ अग्रवाल ने थाना लक्ष्मणझूला में शिकायती पत्र दिया कि वह अपने घर हिलटॉप के पास स्थित पार्किंग में काम कर रहा था उसी, समय एक बाबा आए और मुझे ज्योतिष शास्त्र व मेरे भविष्य के बारे में बात करके मुझे सम्मोहित कर दिया। नग वाली अंगूठी धारण करने की सलाह देते हुए हीरे की अंगूठी चोरी कर ली। ठगी के बाद बाबा चला गया। काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया।


एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तथाकथित बाबा अभियुक्त इंडियन उर्फ फकीरा, निवासी भानियावाला, देहरादून को पुलिस टीम ने मोनीबाबा तिराहा बाईपास रोड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी से हीरे की अंगूठी भी बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सपेरा बस्ती भनियावाला डोईवाला का रहने वाला है और सम्मोहन विद्या में महारथ रखने वाले सपेरे गैंग का सदस्य है। बताया कि वह अपना हुलिया, भेष बदलकर ऐसे पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को टारगेट करता है, जो उम्र में अधिक और ज्योतिष में धार्मिक आस्था रखते हैं।

बताया कि तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को सनातन ज्ञान की बातों और ज्योतिष में महारथ होने की बात पर भ्रमित व सम्मोहित करता हूं और उनसे कीमती चीजें जैसे सोने व हीरे की अंगूठी, घड़ी, कंगन आदि ठग लेता हूं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य धार्मिक स्थानो पर भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक अशोक मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी प्रेम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *